Logo
April 20 2024 05:51 PM

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से की रामलीलाओं के शिष्ट मंडल ने मुलाकात

Posted at: Jul 12 , 2022 by Dilersamachar 9282

दिलेर समाचार, दिल्ली। दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने आगामी रामलीलाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर श्री राम लीला महासंघ के प्रेजेंट अर्जुन कुमार के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आयुक्त राकेश अस्थाना से मंगलवार को मुलाकात की।

पुलिस कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन में शिष्टमंडल ने दिल्ली पुलिस द्वारा रामलीला कमेटियों को लीला मंचन करने के लिए जारी लाइसेंस लीला मंचन से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जानें की मांग की । शिष्टमंडल के नेता अर्जुन कुमार ने पुलिस आयुक्त को बताया कि गत वर्षों में दिल्ली पुलिस द्वारा जारी यह लाइसेंस मंचन से एक-दो दिन पूर्व ही जारी हुआ, जिससे आयोजन कमेटीयां अंत तक असमंजस में रहती है।

शिष्टमंडल में महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पुलिस आयुक्त को बताया कि लीला मंचन के लिए दिल्ली पुलिस स्वीकृति प्रदान करने की अनुमति प्रदान करने वाला विज्ञापन समाचार पत्रों में बहुत देरी से प्रकाशित करती है। जिससे लीला आयोजन करने वाली कमेटियों के आयोजकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शिष्ट मंडल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया कि दिल्ली पुलिस लीला को स्वीकृति प्रदान करने का आवेदन करने का विज्ञापन इसी माह समाचार पत्रों में प्रकाशित करे।  जिससे लीला कमेटियां पुलिस से अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकें।

महासचिव सुभाष गोयल ने रामलीला के दिनों में लीला स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करने का भी अनुरोध किया। शिष्ट मंडल के नेता अर्जुन कुमार के अनुसार पुलिस आयुक्त ने उनकी सभी मांगों को सुनने के उपरांत यथा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महेंद्र नागपाल (पूर्व विधायक), अखिलेश गोयल आदि शामिल हुए और महासंघ की ओर से पुलिस आयुक्त को शक्ति का प्रतीक गधा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े: सनकी और किलर हैं सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED