Logo
April 24 2024 07:18 AM

दिल्ली: चुनाव के लिए BJP ने किया हवन

Posted at: Oct 31 , 2019 by Dilersamachar 9727

दिलेर समाचार, राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले चुनाव के लिए दंगल शुरू हो गया है. सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी लगातार जनता के दिल जीतने के लिए कई वादे कर रही है, तो विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने भी अब कमर कस ली है. बुधवार को दिल्ली बीजेपी ने अपने दफ्तर में हवन किया और चुनाव तैयारियों का आगाज किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य सांसद मौजूद रहे.
दिल्ली बीजेपी की ओर से इस बारे में ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया है, ‘प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के आशीर्वाद से भूमि पूजन कर भाजपा ने दिल्ली में झूठी, भ्रष्टाचारी और अक्षम केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का बिगुल बजा दिया है’.
प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के आशीर्वाद से भूमि पूजन कर भाजपा ने दिल्ली में झूठी, भ्रष्टाचारी और अक्षम केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का बिगुल बजा दिया है। 
इस हवन में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विजय गोयल, मीनाक्षी लेखी और अन्य सांसद मौजूद रहे. हालांकि, इस दौरान क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर यहां नहीं पहुंचे.
गौरतलब है कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और उसके लिए अभी से ही रणनीति बनाना शुरू हो गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और भाजपा मात्र 3 सीटों पर सिमट गई थी.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर प्रदूषण, बस, बिजली, पानी समेत अन्य मसलों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण की समस्या खड़ी हो रही है, ऐसे में बीजेपी एक बार फिर हमलावर है.

 

ये भी पढ़े: कोच Ravi Shastri को ये जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं दादा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED