Logo
March 29 2024 03:04 PM

अपने शब्दों से भटके दिल्ली के सीएम केजरीवाल, मनोज तिवारी पर किया बड़ा हमला

Posted at: Mar 31 , 2019 by Dilersamachar 10559

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के रूख की आलोचना की और कहा कि वोट मांगने के लिए आने पर लोगों को उन्हें अपने घरों से बाहर निकाल देना चाहिए. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि तिवारी लोगों को बता रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा, ''जब वह वोट मांगने के लिए आएं तो उन्हें अपने घरों से बाहर निकाल दीजिए क्योंकि अब वह कह रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता.''

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सबसे खराब चीज जो उन्होंने की, वह हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करना. केजरीवाल ने कहा, ''उन्होंने देश का सांप्रदायिक सद्भाव खराब कर दिया. सदियों से हम सुनते आ रहे हैं कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई (आपस में हैं) भाई-भाई हैं लेकिन मोदी ने हिंदुओं को मुस्लिमों के खिलाफ करके, सब बिगाड़ दिया.''

बता दें इससे पहले बीते 13 मार्च को भी केजरीवाल मनोज तिवारी को निशाने पर ले चुके हैं, जिसमें उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'तुम कौन होते हो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले, दिल्ली तुम्हारे बाप की है क्या?' केजरीवाल ने आगे कहा कि मनोज तिवारी के पिताजी ने कभी धरना नहीं दिया.

ये भी पढ़े: 'हिंदी मीडियम 2' में नजर आएंगी करीना कपूर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED