Logo
April 20 2024 03:24 PM

दिल्ली : दिल्ली में कोरोना ने बिगड़े हाल , अस्पतालों में हुई ICU बेड की कमी

Posted at: Sep 21 , 2020 by Dilersamachar 9682

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. हालात ये है कि अब लोगों को ICU बेड की जरूरत ज्यादा है. इस बीच चिंता की बात यह है कि दिल्ली (Delhi) के सभी प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में ICU बेड भर चुके हैं. इन अस्पतालों में एक भी ICU बेड खाली नहीं हैं. अस्पतालों में ICU बेड की भारी कमी की वजह से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

बेड की इस कमी के लिये दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बाहरी मरीजों को जिम्मेदार बताया है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बाहरी मरीजों को सबसे ज्यादा ICU बेड की जरूरत पड़ रही है. इसलिए दिल्ली के अस्पतालों में बेड तेजी से भर रहे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा आम लोगों को बेड की जानकारी मिल सके इसके लिये एक दिल्ली कोरोना एप तैयार किया गया है, जिस पर सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को अपने बेड की पूरी जानकारी देनी होती है. इस एप पर दिल्ली के 5 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड से जुड़े आंकड़ों ऐसे दिख रहे हैं...

-Max साकेत अस्पताल में 20 ICU बेड हैं, जिसमें एक भी बेड खाली नहीं है.

-सर गंगाराम अस्पताल में 103 ICU बेड हैं, जिसमें से अब एक भी खाली नहीं है.

- इन्द्रप्रस्थ अपोलो में 64 ICU बेड हैं, जिसमें से एक भी खाली नहीं है.

-फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल में 26 ICU बेड हैं, जिसमे से एक भी खाली नहीं है.

-BLK अस्पताल में 49 ICU बेड हैं, जिसमें सिर्फ अभी 3 खाली हैं.

- LNJP अस्पताल में आईसीयू के 130 बेड हैं जिनमें 24 खाली हैं.

- राजीव गांधी अस्पताल 200 बेड हैं जिनमें 152 खाली हैं.

- GTB में 40 बेड हैं जो सभी के सभी खाली पड़े हैं..

ये भी पढ़े: सोनू सूद ने लगाया कंगना पर आरोप , कहा मणिकर्णिका में काटे मेरे सीन, इसलिए फिल्

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED