दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर हो गई है. पिछले 24 घंटे में पांच हजार से कम केस सामने आए हैं. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंताजनक हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4524 नए केस सामने आए. इस दौरान 340 मरीजों की मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 8.42 प्रतिशत है.
बीते 24 घंटे के दौरान 10918 लोगों ने कोरोना को मात दी. हालांकि मौत के आंकड़े आज फिर 300 के पार रहे जो कि चिंताजनक हैं. पिछले 24 घंटे में 53756 कोविड टेस्ट हुए.
ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव ड्यूटी में कोरोना संक्रमण से 1600 टीचरों की मौत
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar