ये भी पढ़े: 14वें दिन भी ICU में हैं लता मंगेशकर, जानिए क्या है हेल्थ अपडेट
दरअसल, दिल्ली में कम होते मामलों के चलते सरकार ने बंदिशों को कम करने का फैसला किया है. राजधानी में अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दिल्ली में 12,306 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 18,815 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. हालांकि इस दौरान 43 लोगों ने संक्रमण के चलते दम भी तोड़ दिया है. अब तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 68,730 पहुंच गई है. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो गुरुवार को ये 21.48 प्रतिशत पर रही.
दिल्ली में कम होते कोरोना मामलों पर मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान आया है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी कम हो गई है. शुक्रवार को 10 हजार कोरोना मामले आने की संभावना है. दिल्ली के अन्दर 1 लाख केस की संभावना वाला खतरा टल गया है. दिल्ली के अंदर कोरोना पीक हट चुका है और केस कम हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एलजी साहब को ओड ईवन को दुकानों के लिए खत्म करने के लिए, वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए और प्राइवेट ऑफिस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के लिए पत्र लिखा है. वहीं, दिल्ली में बेड ऑक्यूपेंसी कम हो गई है. 2698 बेड थे. हालात कंट्रोल में हैं और दिल्ली में पीक जा चुका है.
ये भी पढ़े: UP Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की प्रत्यारशियों की दूसरी लिस्ट
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar