दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने साल के आखिर में श्रमिकों (Workers) को बड़ी खुशखबरी दी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को अकुशल, अर्द्धकुशल और अन्य श्रमिकों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है. सिसोदिया ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपनी मजदूर-परस्त नीतियों के तहत यह कदम उठाया है. सिसोदिया के मुताबिक गरीब और मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के दौर में यह बड़ा कदम उठाया गया है. इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर किस्म के कर्मचारियों की भी मिलेगा.
गौरतलब है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभाव के कारण नियमित सरकारी कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2020 तक महंगाई भत्ते के अंक जोड़ने पर रोक लगा रखी है, लेकिन सिसोदिया ने कहा असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों के महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती. इन लोगों को केवल न्यूनतम मजदूरी मिलती है. खासकर कोरोना संकट के दौरान ऐसा करना मजदूरों के हित में नहीं है. इसीलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की घोषणा की है. यह दरें 01.10.2020 से लागू होगी.
ये भी पढ़े: Kisan Aandolan: किसानों ने साध लिया मौन, बैठक से उठकर चले गए मंत्री!
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar