दिलेर समाचार, दिल्ली. दिल्ली के शाहाबाद के डेयरी में हुए हत्याकांड की गुत्थी को पूरी तरह से सुलझाने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने अब आरोपी साहिल का साइको एनेलिसिस टेस्ट यानी PAT टेस्ट करवाने की तैयारी कर ली है.
दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया कि टेस्ट के जरिये साहिल के दिमाग, उसके रहन-सहन, उसकी दिनचर्या, हॉबीज और सब चीजों का लेखा-जोखा इकट्ठा किया जाएगा. ये टेस्ट सीबीआई और FSL रोहणी दोनों जगह होता है. देखना होगा साहिल का ये टेस्ट कहां कराया जाएगा.
दिल्ली पुलिस समय पर इस मामले की चार्जशीट कोर्ट मे दाख़िल करेगी, इसलिए ये टेस्ट सपोर्टिंग सबूतों के मद्देनजर काफी जरुरी है कि आखिर क़ातिल की मनोस्थिति क्या थी. करीब 3 घंटे तक ये टेस्ट चलता है, जिसमें 4 से पांच मनोचिकित्सक साहिल से उसके परिवार, उसके दोस्तों, उसकी लाइफस्टाइल, उसके शौक पंसद और नापसंद, सब के बारे में में जानेगी. बता दें कि दिल्ली के ही श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का भी PAT टेस्ट करवाया गया था.
ये भी पढ़े: दिल्ली के बाद सूरत में पिता ने बेटी को 25 बार चाकू घोंपा, पत्नी को भी बनाया निशाना
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar