Logo
April 20 2024 04:11 PM

गाजीपुर बॉर्डर के किसान आंदोलन स्थल पर नोटिस लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

Posted at: Jan 28 , 2021 by Dilersamachar 9508

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर चल रहे किसान धरना प्रदर्शन (Farmer Protest) स्थल पर नोटिस लेकर पहुंची. नोटिस में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से सवाल किए गए हैं और उनसे मामले में तीन दिन के भीतर जवाब देने भी कहा गया है. नोटिस में कहा गहा है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैक्टर रैली को लेकर जो शर्तें रखी गईं थीं, उसका उल्लंघन क्यों किया गया है. शर्तों के मानने पर ही ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसको लेकर ही किसान नेताओं से सवाल जवाब किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत से इसके तहत ही नोटिस के जरिए सवाल किए हैं.

बता दें कि गाजीपुर स्थित लोकेशन पर वहां मौजूद कुछ किसानों से गुरुवार को मुलाकात करने राकेश टिकैत आए थे. उसी दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारी द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस दिया गया है. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने दिल्ली में हिंसा का रूप ले लिया था. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए, कुछ की मौत भी हो गई है. रैली के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में है और किसान संगठन व उनके नेताओं को नोटिस जारी किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: अब घर से ट्रेन तक यात्रियों का सामान पहुंचाएगा रेलवे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED