Logo
March 29 2024 05:08 PM

फिर ठंड से कांपी दिल्ली, 4.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

Posted at: Jan 14 , 2021 by Dilersamachar 9564

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में कोहरे से दृश्यता कम होने की वजह से कुछ स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा. बर्फीले पश्चिमी हिमालय से उठ रही हवाओं की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान शीतलहर का दौर भी जारी है.

शहर में कोहरे की चादर से दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक पहुंच गया और इससे यातायात पर असर पड़ा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शुष्क मौसम और उत्तर/उत्तरपश्चिम हवाओं की वजह से देश के उत्तर-पश्चिम हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन-चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.

आईएमडी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर शीत लहर की संभावना है. वहीं इस दौरान बेहद शीत लहर की स्थिति भी बन सकती है.

ये भी पढ़े: Coronavirus Vaccine: इन राज्यों में मुफ्त में होगा कोरोना का टीकाकरण?

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED