Logo
April 20 2024 06:57 AM

Lifebuoy को पछाड़ कर पहली बार नंबर-1 बिकने वाला साबुन बना Dettol

Posted at: Jul 29 , 2020 by Dilersamachar 10252
दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण हाथ धोने वाले साबुन का यूज बढ़ गया है. इंडियन सोप मार्केट (Indian Soap Market) में काफी बदलाव आया है. कोरोना की वजह से लोगों से अपील की गई है कि वे लगातार साबुन से हाथों को धोते रहें जिससे किसी तरह के कीटाणु के संक्रमण से बचा जा सके. ऐसे में भारत के लोग कीटाणु मारने के लिए Dettol साबुन का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना संकट में Dettol साबुन की बिक्री बढ़ी है. डेटॉल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन बन गया है. डेटॉल साबुन पहली बार बिक्री के मामले में नंबर वन बना है. Dettol ने पहली बार हिंदुस्तान यूनीलीवर दो फेमस ब्रैंड Lifebuoy और Lux दोनों को पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबल सेल्स में आई तेजी साबुन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके ग्लोबल सेल में 62 फीसदी की तेजी आई है. डेटॉल के इंडियन मार्केट शेयर में 430 बेसिस पाइंट का उछाल आया है. 2019 में इंडियन सोप मार्केट में Lifebuoy का शेयर 13.1 फीसदी था, जबकि Dettol का मार्केट शेयर 10.4 फीसदी था. दूसरे नंबर पर Godrej ब्रैंड है जिसका मार्केट शेयर 12.3 फीसदी था. दो सालों में डेटॉल के मार्केट शेयर में अच्छा खासा उछाल आया. 2017 में इंडियन मार्केट में डेटॉल का शेयर 9.7 फीसदी था जो 2019 में बढ़कर 10.4 फीसदी पर पहुंच गया. डेटॉल के मार्केट शेयर में 430 bps का उछाल आया है. 1 bps एक बेसिस पॉइंट का सौवां हिस्सा होता है.

ये भी पढ़े: राहुल को दी शरद पवार ने नसीहत, बोले- 'PM मोदी पर निशाना साधना बंद करें, कांग्रेस की बागडोर संभालने का समय'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED