दिलेर समाचार, नई दिल्ली: अगर इस धनतेरस (Dhanteras 2020) पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो गोल्ड की शुद्धता के बारे में आपको पता होना जरूरी है क्योंकि कई बार ग्राहकों को शुद्धता की पहचान नहीं होती, जिसकी वजह से उनको नुकसान हो जाता है. आपको पहले से ही 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के गोल्ड का लेटेस्ट रेट (Gold Price Today) पता होना चाहिए. यहां पर हम आपको सोने की शुद्धता जांचने के तरीकों को बारे में बताने जा रहे हैं. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BSI) के अनुसार, सोने की शुद्धता जांचने के चार प्रमुख तरीके हैं, जिसके जरिए आप असली सोने की पहचान कर सकते हैं.
BSI करती है हॉलमार्क
बीआईएस हॉलमार्क देश में (BIS) एकमात्र ऐसी एजेंसी है, जो सोने की शुद्धता जांचने के लिए हॉलमार्किंग करती है. इंडियन गवर्नमेंट की ओर से सोने की शुद्धता जांचने का काम इस एजेंसी के द्वारा ही किया जाता है. बता दें आज के समय में सभी ज्वेलर्स हॉलमार्क वाली ज्वेलरी नहीं बेच रहे हैं. कुछ खुद हॉलमार्किंग करते हैं इसलिए खरीदने से पहले, आपको देखना चाहिए कि जो गहने आप खरीद रहे हैं उसमें बीआईएस की हॉलमार्किंग की गई है या नहीं.
ये भी पढ़े: India-China Border Tension: अब फिंगर एरिया बन सकता है नो मैन्स लैंड, जानें क्या है कारण
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar