दिलेर समाचार, नई दिल्ली: दूसरे शशि शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट क्रग़बाज़ ट्रॉफी पर धारा अकैडमी ने कब्जा कर लिया है. अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए धारा अकैडमी ने टूर्नामेंट के फ़ाइनल में क्रिकेट काउंसिल अकैडमी को 2 विकेट से शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट काउंसिल अकैडमी ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 244 रनों का लक्ष्य रखा । जवाब में धारा अकैडमी टीम ने यह लक्ष्य 37.4 ओवर में 8 विकेट खो कर 250 रन बना लिये ।
मैच में बतोर मुख्य अथिथि समरजीत सिंह (एसीपी दिल्ली पुलिस) ,संजीव शर्मा (हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स DAV स्कूल रोहिणी ) योगेश सचदेवा (फॉर्मर दिल्ली रणजी प्लेयर) , Rajender शर्मा , ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए । मैन ऑफ द मैच यश चानपुरिया रहे। बेस्ट बैट्स्मैन गर्व भंडारी , बेस्ट बॉलर राज सैनी फ़ाइटर ऑफ़ दि मैच भावहीन कुमार ।
टूर्नामेंट के बेहतरीन बल्लेबाज भावहीन कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रोहित ढ्रल्ला , टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अभिषेक छल रहे । इस सफल टूर्नामेंट के आयोजक प्रशांत शर्मा ने सभी अतिथि और खिलाड़ियों का शुक्रिया किया ।
टूर्नामेंट का लगातार दूसरी साल भी सफल आयोजन करने वाले क्रग़बाज़ के अर्जुन गुप्ता ने भी विजेता टीम को बधाई दी।
ये भी पढ़े: मन की बात के पहले PM मोदी की सौगात, 91 FM रेडियो ट्रांसमीटरों का उद्घाटन
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar