Logo
March 29 2024 12:26 AM

डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर, रुपया लुड़ककर सबसे निचले स्तर पर

Posted at: Aug 30 , 2018 by Dilersamachar 9920

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर 70.81 पर पहुंच गया...इसका  सबसे बुरा असर डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों पर पड़ रहा है. गुरुवार को दिल्ली में डीज़ल 69 रुपये 93 पैसे लीटर का हो गया. इतना महंगा डीज़ल पहले कभी नहीं था.

कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट की वजह से ये हाल हुआ है.  1 जनवरी, 2018  को डीज़ल 59.70 रुपये लीटर था जो  30 अगस्त, 2018  को 69.93 प्रति लीटर हो गया. आठ महीने में 10.23 रुपये की बढ़ोतरी हुई, यानी 17.13% कीमत बढ़ी.

महंगा पेट्रोल भी हो रहा है. एक महीने पहले  30 जुलाई, 2018  को 76.25 प्रति लीटर वाला पेट्रोल 30 अगस्त, 2018 को  78.30 प्रति लीटर हो गया. यानी सिर्फ एक महीने में दो रुपये पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई

अब सरकार पर पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटाने को लेकर दबाव बढ़ रहा है. पूर्व पेट्रोलियम सचिव एससी त्रिपाठी के अनुसार सरकार को पेट्रोल डीज़ल जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए..ऐसा करने से टैक्स में कमी आएगी और क़ीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

 

एक दौर में तेल के बढ़ते दाम और गिरते रुपये पर शोर मचाने वाली बीजेपी की सरकार अब अपने सामने आई इस चुनौती से कैसे निपटती है, ये देखने की बात है.

ये भी पढ़े: शाहिद कपूर 'बॉक्सिंग' के बाद 'कैंसर' से लड़ेंगे जंग, 'बत्ती गुल मीटर चालू' के एक्टर ने खुद बताए सारे डिटेल्स

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED