Logo
April 26 2024 02:36 AM

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन की मंत्री बिसाहूलाल को चेतावनी

Posted at: Nov 28 , 2021 by Dilersamachar 9591
दिलेर समाचार, गुना. मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के ठाकुरों की महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह ने उन्हें चेतावनी दी है. उन्होंने  ट्वीट किया- ‘आप हाथ पकड़कर घर से निकालने की बात करते हो, इतिहास गवाह है हमनें आंख उठाने वालों को माफ नहीं किया है. जमीर नीलामी में पाये पैसे ने मंत्री जी का दिमाग खराब कर दिया है.’

ये भी पढ़े: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पीएम मोदी चिंतित

गौरतलब है कि अनूपपुर में हाल ही में आयोजित एक सभा में प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा था- ‘जितने बड़े-बड़े लोग हैं, ठाकुर-ठकार और दूसरे सवर्ण लोग, वो अपनी औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं. बाहर निकलने ही नहीं देते, जितना धान काटने, आंगन लीपने, गोबर फेंकने के काम हैं, ये सब हमारे गांव की महिलाएं करती हैं. उन्होंने कहा जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है, तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए. सब अपने अधिकारों को पहचानो और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो और बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो खींचकर, पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी.’

मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस और करणी सेना उन पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मंत्रिमंडल से बाहर निकालने की मांग की है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान को महिलाओं का अपमान बताया है. पटवारी ने मंत्री बिसाहूलाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. दूसरी ओर, शनिवार को बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री बिसाहूलाल सिंह को  करणी सेना ने घेर लिया.

ये भी पढ़े: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब महापुरुषों की जयंती और शिवरात्रि पर नहीं होगी मांस की बिक्री

सेना के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और माफी मांगने की मांग की. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए और उनकी गाड़ी के आगे नारेबाजी की. बयान पर भड़के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के अंदर ही जमकर नारेबाजी की. आनन-फानन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला और करणी सेना के कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने करणी सेना के लोगों को बीजेपी दफ्तर से बाहर किया.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED