Logo
April 20 2024 02:12 PM

खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये फूड, जान पर हो सकती है आफत

Posted at: Jul 6 , 2021 by Dilersamachar 11876

दिलेर समाचार, सेहतमंद (Healthy) बने रहने के लिए जहां बेहतर खान-पान जरूरी है, वहीं यह भी अहम है कि हम किस तरह की डाइट (Diet) ले रहे हैं. सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक हम जो भी खाते या पीते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. हालांकि कई बार पोषक तत्‍वों से भरपूर और हेल्दी खाने की मंशा से हम कुछ ऐसे फूड्स का कॉम्बिनेशन बना लेते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. दरअसल, सेहत को बनाए रखने में फूड कॉम्बिनेशन बहुत मायने रखता है. कई बार हम पोषक तत्‍वों से भरपूर भोजन तो करते हैं, मगर सही फूड कॉम्बिनेशन न होने की वजह से यह उतना असर नहीं करता. कई ऐसे फूड्स हैं जिनको साथ में खाने से जहां सेहत को कमाल के फायदे पहुंचते हैं, वहीं कुछ फूड कॉम्बिनेशन सेहत पर बुरा असर डालते हैं. आयुर्वेद में भोजन के संबंध में कई अहम नियम बताए गए हैं जिनको अपनी दिनचर्या में शामिल करके हम सेहत को बेहतर बनाए रख सकते हैं.

खाने के तुरंत बाद न लें फल

फलों को खाने का भी एक समय तय किया गया है. वहीं इन्हें किस तरह खाना चाहिए यह भी बहुत मायने रखता है. आयुर्वेद के हवाले से आजतक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फलों को खाने की अन्‍य चीजों के साथ नहीं खाना चाहिए. क्‍योंकि खाने के बाद फलों का सेवन करने से ये जल्‍दी नहीं पचते और ऐसे में शरीर को पूरे पोषक तत्‍व भी नहीं मिल पाते.

ताजा भोजन ही करें

हमेशा ताजा बना भोजन ही करना चाहिए. अधिक देर तक रखा भोजन खाने से बचना चाहिए. आयुर्वेद के मुताबिक ताजे भोजन से इसके भरपूर पोषक तत्व मिलते हैं. वहीं देर से रखे भोजन में पोषक तत्‍व कम होते हैं. ऐसे में इनका पाचन मुश्किल होता है.

बिना दूध की चाय है बेहतर

अक्‍सर हम लोग चाय में दूध डाल कर पीते हैं. मगर दूध मिलाने से इसका पॉजिटिव असर खत्म हो जाता है. यानी दूध वाली चाय सेहत को नुकसान पहुंचाती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ रिसर्च के हवाले से बताया गया है कि चाय में मौजूद फ्लैवनॉयड्स जिसे कैटेचिन्स कहते हैं, दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. मगर जब हम चाय में दूध मिलाते हैं तो इसमें मौजूद केसिन्स कैटेचिन्स के कॉन्सनट्रेशन को कम कर देता है. इस वजह से चाय के फायदे नहीं मिल पाते.

एक साथ न लें दूध और केला

अक्‍सर लोग हेल्‍दी रहने के लिए दूध और केला एक साथ लेते हैं. मगर शायद आप इससे वाकिफ हों कि यह एक भारी फूड कॉम्बिनेशन है, जिसे पचाने में दिक्‍कत हो सकती है और इनको एक साथ खाना शरीर में टॉक्सिन उत्‍पन्‍न होने की वजह बन सकता है.

ठोस के साथ न लें तरल

आयुर्वेद के मुताबिक खाने के साथ तरल चीजों को ठोस चीजों के साथ नहीं लिया जाना चाहिए. इससे पाचन संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं. इसलिए इन चीजों का सेवन खाने से कुछ देर पहले या खाने के कम से कम एक घंटे बाद करें.

खाने के दौरान न पिएं पानी

वहीं खाना खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से बचें. इससे भोजन पचाने में दिक्‍कत होती है और चीजों को पचाने में अधिक मेहनत लगती है. इसलिए खाने के कुछ देर बाद पानी पिएं.

रात में न लें दही

वहीं अक्‍सर लोग खाने के साथ दही लेना पसंद करते हैं. मगर खाने के तुरंत बाद से खाने से बचें. इससे पाचन संबंधी समस्‍याएं हो सकती है.

ये भी पढ़े: इस देश में 19 जुलाई से मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होगी जरूरी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED