दिलेर समाचार, वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 5 नवंबर यानी आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानें में डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस से बहुत आगे दिख रहे हैं. ट्रंप फिलहाल 200 सीटों से ज्यादा पर आगे चल रहे हैं. रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के लिए कड़ी टक्कर दे रहे हैं. नतीजों के लिए लंबी रात तक इंतजार करना पड़ सकता है. नतीजे सामने आ रहे हैं, अमेरिकी मीडिया ने प्रमुख राज्यों में अब तक ट्रंप की जीत का अनुमान लगाया है.
बता दें कि राष्ट्रपति पद जीतने के लिए जादुई संख्या 270 है. नीचे डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जीते गए राज्यों और उनसे संबंधित चुनावी वोटों की संख्या की सूची दी गई है, जो सीएनएन, एसोसिएटेड प्रेस, समाचार एजेंसी एएफपी आदि सहित अमेरिकी मीडिया के अनुमानों पर आधारित है.
ये भी पढ़े: मायावती को बहुत मौके दिए, अब हमें मौका देने का समय- चंद्रशेखर आजाद
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar