Logo
April 19 2024 07:40 AM

9 बजकर 9 मिनट का 'रामायण' पर भी हुआ असर, दूरदर्शन ने लिया ये फैसला

Posted at: Apr 6 , 2020 by Dilersamachar 9894

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कल यानी 5 अप्रैल को पूरा देश दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. लोगों ने रात नौ बजे 9 मिनट तक दीये जलाकर इस जंग में एकजुटता का परिचय दिया. खास बात यह रही कि पीएम के आह्वान को ध्यान में रखते हुए ‘दूरदर्शन’ ने इन दिनों दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार बंटोर रही 'रामायण' के समय में भी परिवर्तन किया, ताकि लोग उसे देखने से चूक न जाएं. दरअसल, यदि ‘रामायण’ का प्रसारण अपने निर्धारित समय पर होता, तो दर्शक 9-10 मिनट का प्रसारण नहीं देख पाते. इसलिए दूरदर्शन ने समय थोड़ा आगे बढ़ा दिया. जब लोगों ने 9 मिनट के आह्वान पर अमल करके टीवी चालू किया, तो यह देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई कि उनका पसंदीदा रामायण अभी शुरू होने वाला है. 
दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण सुबह और रात को 9 बजे होता है, लेकिन रविवार रात प्रधानमंत्री के आव्हान को ध्यान में रखते हुए इसे 20 मिनट आगे खिसका दिया गया. यानी प्रसारण रात 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ. अगर रामायण अपने निर्धारित समय पर ही प्रसारित होती, तो दर्शक 9 -10 मिनट का प्रसारण देखने से वंचित रह जाते. इसीलिए दूरदर्शन ने प्रसारण को 20 मिनट आगे बढ़ाने का फैसला लिया. आमतौर पर ऐसा कम देखने में आता कि टीवी चैनल प्रसारण समय में किसी तरह का बदलाव करें, लेकिन चूंकि यह कोरोना महामारी से मुकाबले के बीच एकजुटता के प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आव्हान था, लिहाजा दूरदर्शन ने लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रसारण समय में बदलाव किया. 

ये भी पढ़े: सरकार दे रही है फ्री में Gas Cylinder, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED