Logo
April 19 2024 12:36 AM

इस आसान तरीके से आपका फेसबुक अकाउंट हो जाएगा डबल सेफ

Posted at: Dec 10 , 2017 by Dilersamachar 9962

दिलेर समाचार, हालाँकि फेसबुक ने अपने users के लिए सिक्योरिटी से जुड़े तमाम चीजों पर बड़े गौर से काम करती है लेकिन फिर भी आये दिन ऐसे बहुत सरे फेसबुक अकाउंट होते है जो users की लापरवाही के चलते हैकिंग का शिकार होते है जबकि ऐसा होता ये है हम अपनी सिक्योरिटी के लिए खुद अधिक लापरवाह होते है नहीं तो account हैक होने की प्रायिकता शुन्य होती है | इसलिए लिए ध्यान में रखने वाली बाते निम्न है जिनके द्वारा हम अपनी फेसबुक को हैक होने से बचा सकते है | पासवर्ड को simple न रखे : किसी भी फेसबुक या अन्य अकाउंट के लिए पासवर्ड का चुनाव बड़ी सावधानी से किया जाना आवश्यक है ऐसे पासवर्ड जो आपके नाम , date of birth ,बच्चे का नाम ,पापा मम्मी के नाम या फिर सबसे खास अपनी किसी girlfriend के नाम पर रखे गये पासवर्ड को crack करना बड़ा आसान हो जाता है उन लोगो के लिए जो आपको जानते है और hack होने वाले एकाउंट्स में सबसे ज्यादा वो होते है जिन्हें उनके करीबी किसी इर्ष्या के चलते हैक करते है या जब वो जानना चाहते हो कि आप किस लड़की के साथ सबसे ज्यादा वक़्त बिता रहे है |

आपका पासवर्ड कम से कम आठ अक्षरों का होना चाहिए ताकि किसी random पासवर्ड Generator से भी आपका password hack न हो |

पासवर्ड चुनते समय वो lowercase और upercase लेटर का mixture होना चाहिए |

पासवर्ड को अधिक secure करने के लिए उसमे numbers 1,2,3 का भी प्रयोग करें |

पासवर्ड में !@#$^&* का भी उपयोग करें |

लॉग आउट करना याद रखें : किसी public pc या college  कम्प्यूटर में अगर आपका फेसबुक अकाउंट use करते है तो कम्प्यूटर छोड़ने से पहले उसे लॉगआउट करें और संभव हो तो browser की history delete करदें या आप अगर chrome का use करते है तो उसे incognito mode शुरू करके काम करें इस से browser बंद कर देने के बाद आपकी कोई भी जानकारी उस कम्प्यूटर की लोकल स्टोरेज में नहीं छूटेगी | incognito mode क्या है जानने के लिए यंहा क्लिक करें |

 

फेसबुक के नए सिक्योरिटी संबधित feature का उपयोग करें : फेसबुक समय समय पर अपने users की सिक्योरिटी के लिए कुछ feature लांच करता है तो उनके बारे में जानकारी रखे तो समय समय पर update लेते रहे जैसे कि आप अपने account में ये feature एक्टिव कर सकते है कि अगर कोई व्यक्ति अनधिकृत account एक्सेस करता है तो फेसबुक का automated सिक्योरिटी सिस्टम आपके अकाउंट की उस गतिविधि के बारे में आपको email के जरिये सूचना देता है इसलिए अगर आप smartphone का इस्तेमाल करते है तो ये आवश्यक है कि आपके phone में email sync का option इनेबल हो क्योकि उस स्थिति में आपके पास आया ईमेल बिना delay के आपको मिल जायेगा और समय रहते अपना password चेंज कर सकते है |

जब भी आप अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करते है आवश्यक तौर पर adress bar में ये चेक करलें कि जन्हा फेसबुक.com लिखता है उस से पहले एक हरे रंग के ताले (lock) जेसा निशान तो आपको दिख रहा है ऐसा नहीं होने की स्थिति में आप तुरंत लॉगआउट करे या फिर अपना browser update करें क्योकि ये secure तरीका नहीं है लॉग इन करने का |

ये भी पढ़े: सलमान खान के यहां जश्न..कुछ यूं मनाया मम्मी का जन्मदिन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED