Logo
March 29 2024 05:58 AM

रायल्टी मुद्दे के कारण बीटी कपास प्रौद्योगिकी को भारत में पेश नहीं कर सकते

Posted at: Sep 19 , 2018 by Dilersamachar 9568

दिलेर समाचार, जर्मनी की प्रमुख रसायन और फार्मा कंपनी बेयर ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में नई बीटी कपास के बीज प्रौद्योगिकी को पेश नहीं कर सकती है क्योंकि रॉयल्टी मसले के कारण इस दक्षिण एशियाई देश में पैसा कमाना मुश्किल हो गया है। बेयर ने बायोटेक कंपनी मोन्सेंटो का अधिग्रहण किया है।

 

इस साल जून में, बेयर ने अमेरिका की मोन्सेंटो का अधिग्रहण करने के लिए 63 अरब डॉलर का बड़ा सौदा निपटाया। मोन्सेंटो के अधिग्रहण की प्रक्रिया विश्व स्तर पर पूरा हो चुका है लेकिन भातीय इकाई के संबंध में यह यह काम अभी पूरा किया जा रहा है।

 

मोन्सेंटो अपने संयुक्त उद्यम महिको मोन्सेंटो बायोटेक के माध्यम से एक दशक से अधिक समय से भारत में आनुवंशिक रूप से परिष्कृत (जीएम) कपास के बीज बेच रही है, जिसने विभिन्न घरेलू बीज कंपनियों को बीटी कपास के बीज की तकनीक के लिए उप-अधिकार पत्र दे रखा है।

ये भी पढ़े: आर्थिक अपराधियों के कॉल्स, संदेशों को पकड़ने के अधिकार के लिए सरकार से संपर्क करेगा सेबी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED