Logo
June 4 2023 11:12 PM

दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की नेे दिल्ली में किया फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का प्रमोशन

Posted at: Sep 20 , 2022 by Dilersamachar 9200

दिलेर समाचार, हाल ही में अभिनेता दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। इसमें सनी देओल, दुलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट की अहम भूमिकाएं हैं।
मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा, ‘मैं इतनी बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्म में काम करके बहुत खुश हूं। मैं सिनेमा का सच्चा प्रेमी हूं और मैं आभारी हूं कि मुझे आर. बाल्की सर के साथ काम करने का मौका मिला। कलाकार के जीवन में ऐसे दिन भी आते हैं जब आलोचना आपको प्रभावित करती है, लेकिन आखिरकार यह आपके अच्छे काम के लिए प्रेरित ही करता है और यही बात मायने भी रखती है।’

ये भी पढ़े: 7 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंचा सोना, जानें क्या है आज के दाम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED