Logo
April 20 2024 04:22 PM

डूंगरपुर प्रदर्शन: हेलिकॉप्टर से रात को ही डूंगरपुर रवाना हुए कई अधिकारी

Posted at: Sep 27 , 2020 by Dilersamachar 9815

दिलेर समाचार, डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती-2018 (Teacher Recruitment -2018) में टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी अभ्यार्थियों से भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. इसी बीच खबर सामने आई है कि शनिवार को डूंगरपुर में पुलिस की गोलीबारी (Police Firing) में एक युवक की मौत हो गई है और एक अन्य नाबालिग किशोर घायल हो गया. मृतक की पहचान 19 वर्षीय तरुण अहारी (Tarun Ahari) के रूप में की गई है. वह खेरवाड़ा कचरा फला का निवासी बताया जा रहा है. वहीं, 14 वर्षीय अल्पेश घायल हो गया है. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अशोक गहलोत की सरकार ने तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को डूंगरपुर के लिए रवाना कर दिया है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. DG एमएल लाठर, एडीजी दिनेश एमएन और पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव डूंगरपुर के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक,  सीएम अशोक गहलोत ने डूंगरपुर-उदयपुर की स्थिति की समीक्षा की है. बैठक के बाद डीजी एमएल लाठर, कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव और एडीजी एमएन दिनेश सहित अन्य अफसरों को रात में ही हेलिकॉप्टर से डूंगरपुर भेजा गया है. वहीं, सीएम ने प्रदर्शनकारियों से शांति और कानून-व्यवस्था भंग नहीं करने की अपील की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि न्यायोचित मांगों पर विचार के लिए सरकार हर समय तैयार है.

ये भी पढ़े: अगर आपके घर में हो रही है ऐसी घटनाएं तो समझ जाएं आने वाला है बुरा समय

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED