दिलेर समाचार, पटना: बिहार टॉपर घोटाला मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी कामयाबी मिली है. ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार में चर्चित इंटर टॉपर्स घोटाले के मास्टरमाइंड और वैशाली के विशुनदेव राय कॉलेज के संचालक बच्चा राय की करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. बच्चा राय पर स्कूली बच्चों को टॉप कराने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है. आरोप यह भी है कि इसी से उसने करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की है.
बताया जा रहा है कि बच्चा राय ने अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर भी संपत्तियां खरीदी है. ईडी द्वारा पूछताछ में बच्चा राय ने संपत्ति खरीदने के लिए लाए गए पैसों का स्रोत नहीं बताया है.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar