दिलेर समाचार, दक्षिणी इंग्लैंड में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक मिनी बस के आ जाने से हुई भीषण दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई भारतीय भी हैं। इसमें छह महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात बकिंघमशायर में न्यूपोर्ट पगनेल के पास राजमार्ग एम1 पर हुई। हादसे में मरनेवाले सभी लोग मिनी बस में सवार थे, जो दोनों ट्रकों के बीच कुचली गई। मिनी बस के चालक की पहचान भारतीय मूल के सिराक जोसेफ के रूप में की गई है। केरल में पैदा हुए जोसेफ पिछले 15 सालों से इंग्लैंड में रह रहे थे। मिनी बस में सवार अन्य लोग चेन्नई से आए थे, जिन्होंने नोटिंगघम में रह रहे अपने रिश्तेदारों के साथ लंदन घूमने के लिए यह बस किराए पर ली थी।
इस हादसे में एक पांच वर्षीय बच्ची, एक महिला और एक पुरुष को जानलेवा चोटें आई हैं, जबकि एक अन्य महिला को गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
ये भी पढ़े: ये है बजरंग बली के व्रत की पूजा करने की सही विधि
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar