दिलेर समाचार, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से लगातार बिजली की मांग में इजाफा हो रहा है. दिल्ली में पीक पावर डिमांड बुधवार दोपहर को 7334 मेगावाट हो गई जो कि जून में अब तक का सबसे अधिक है. ऐसा माना जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से कूलिंग उपकरणों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी की वजह से बिजली की मांग बढ़ गई है. डिस्कॉम के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली की पीक पावर डिमांड लगभग 8,200 मेगावाट होने की उम्मीद है.
पावर वितरक कंपनी डिस्कॉम के एक अधिकारी ने कहा कि 9 जून से पहले दिल्ली की पीक पावर डिमांड जून के दौरान 7000 मेगावाट के निशान को कभी पार नहीं की थी. हालांकि, इस साल 19 मई को दिल्ली में पीक पावर डिमांड 7,070 मेगावाट थी. यह पहले ही इस साल जून में दिल्ली की पीक पावर डिमांड 7,000 मेगावाट छह बार और एक बार मई में एक बार पार कर चुकी है. बुधवार को दोपहर 3.35 बजे बिजली की मांग 7,334 मेगावाट हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की बिजली की मांग ने इस जून में हर एक दिन 6000 मेगावाट-अंक को पार कर लिया. जबकि 2021 में दिल्ली की बिजली की मांग ने महीने भर में केवल नौ अवसरों पर 6 बजार के अंक को पार किया था, वहीं 2020 में पांच बार और 2019 में तीन बार यह आंकड़ा पार हुआ था.
ये भी पढ़े: पाकिस्तान में अलग इस्लामिक देश बनाने की तैयारी में TTP
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar