दिलेर समाचार, नई दिल्ली. Twitter में काम को लेकर एलन मस्क के रवैये से नाराज आकर अब सैंकड़ों कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की खबर सामने आई है. ट्विटर 2.0 के निर्माण के लिए बोझिल कार्य संस्कृति और लंबे समय तक काम करने की मांग से ये एम्पलाइज नाराज थे. इस बारे में एलन मस्क की ओर से आधी रात को भेजे ईमेल के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, खबर है कि इन सामूहिक इस्तीफों के बाद एलन मस्क के तेवर में नरमी आई है और वे नाराज कर्मचारियों से वापस काम पर आने की अपील कर रहे हैं.
इन कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब एलन मस्क पहले से ही कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी और अन्य बदलावों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. 44 अरब डॉलर की डील में ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क सीनियर मैनेजमेंट समेत 3,700 पूर्व कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं.
दरअसल बुधवार को एलन मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों को देर रात एक ईमेल भेजा था. जिसमें बताया गया कि अगर वे कंपनी में काम करना चाहते हैं तो उन्हें तेजी के साथ कई घंटों तक काम करना होगा. जो लोग ट्विटर पर बने रहना चाहते हैं, उनके पास निर्णय लेने के लिए एक दिन (गुरुवार शाम 5 बजे) का समय था, अन्यथा उन्हें तीन महीने सैलरी मिलेगी और नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: दिल्ली सरकार के थिंक टैंक 'DDCD' के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह बर्खास्त
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar