Logo
December 12 2024 11:05 PM

ISS पहुंचा एलन मस्क का ड्रैगन शिप

Posted at: Sep 30 , 2024 by Dilersamachar 9276

दिलेर समाचार, सुनिता विलियम्स को धरती पर वापस लाने वाला स्पेसक्राफ्ट रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच गया है. एलन मस्क की मालिकाना हक वाली कंपनी स्पेसएक्स की क्रू ड्रैगन कैप्सूल स्पेसक्राफ्ट अमेरिका के ईस्टर्न टाइम जोन के अनुसार शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर स्पेस स्टेशन पहुंचा. शाम को 7 बजकर 04 मिनट पर कैप्शूल का हैच खुलते ही वहां पर पहले से मौजूद सुनिता विलियम्स समेत आठ अंतरिक्षयात्रियों ने निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनो का स्वागत किया.

नासा ने स्पेस स्टेशन पर फंसे सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने के लिए मस्क की स्पेसएक्स से समझौता किया था. स्पेस एक्स का ड्रैगन कैप्सूल क्रू-9 मिशन के लिए चुना गया था. यह शनिवार को फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया था. जब यह शिप लॉन्च किया गया तो इसमें चार अंतरिक्षयात्रियों के बजाए दो ही भेजे गए. इसमें दो सीट सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए रिजर्व कर दिया गया था. यह स्पेस शिप अंतरिक्ष में 5 महीनों तक धरती का चक्कर काटेगा फिर फरवरी के अंत तक सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर आएगा.

आपको बताते चलें कि नासा ने ड्रैगन कैप्शूल के स्पेस स्टेशन तक पहुंचने और वहां पर पहले से मौजूद सभी पुराने अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे स्पेसएक्स का कैप्शूल धीरे-धीरे स्पेस स्टेशन के करीब पहुंच रहा है और स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष की गहराइयों में धुंधला-धुंधला दिख रहा है. वहीं, नासा ने कैप्शूल का फ्लोट करते हुए का वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़े: राशिद खान ने रचाई शादी, काबुल के लग्जरी होटल में किया निकाह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED