Logo
April 24 2024 07:30 AM

35 साल बाद भी Super Mario ने का जादू बरकरार, तोड़ा ये रिकॉर्ड!

Posted at: Jul 13 , 2020 by Dilersamachar 9711

दिलेर समाचार, Super Mario Bros गेम लॉन्च होने के करीब 35 साल बाद भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. 1985 में रिलीज़ हुए इस गेम के US वर्जन की एक रेयर सील्ड कॉपी को हेरिटेज नीलामी (Heritage Auctions) में 114,000 डॉलर (करीब 85,72,267 रुपये) में बेचा गया. पिछले साल एक और Super Mario Bros गेम की कॉपी 100,150 डॉलर (करीब 75,30,629 रुपये) में बिकी थी. इस तरह नए ऑक्शन में बिके गेम की कीमत पिछले के मुकाबले करीब 14,000 डॉलर (10.5 लाख रुपये) ज्यादा लगाई गई है.

नीलामी में लगाई गई इस रिकॉर्ड तोड़ बोली के बारे में गेम जर्नलिस्ट क्रिस कोहलर ने लिखा कि उन्होंने पाया कि इस नीलामी में सिंगल गेम की सेल का नया रिकॉर्ड सेट किया गया है. क्रिस कोहलर के मुताबिक ये अब तक का सबसे महंगा गेम है.

दरअसल ये गेम पूरी तरह ओरिजनल पैकिंग में सील्ड और परफेक्ट कंडीशन में है और इसकी ग्रेडिंग 10 में से 9.4 की गई है. शायद यही वजह है कि ये पहले से ज़्यादा कीमत में बिका है. साथ ही ये US रिटेल एडिशन का एक विशेष वर्जन भी है.

ये भी पढ़े: 102 विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को सौंपा समर्थन पत्र, पायलट पर कार्रवाई को लेकर आई ये खबर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED