दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच जारी तनाव की वजह से घरेलू बाजार में सोने (Gold Price Today) की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 251 रुपये तक बढ़ गए हैं. वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 261 रुपये बढ़ी हैं. हालांकि, विदेशी बाजारों में आज सोना खरीदना सस्ता हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी डॉलर (USD-US Dollar) में आई तेजी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें (Gold Price Down) लुढ़क गई हैं. दुनिया के बड़े देशों के सेंट्रल बैंकों की बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर में तेजी आई है. इसी का असर आज सोने की कीमतों पर दिख रहा है.
अब आगे क्या होगा- दुनिया की बड़ी रिसर्च एजेंसी जेफरीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने की कीमतें गिरी हैं. उनका मानना है कि अगर मौजूदा स्तर से डॉलर और मज़बूत होता है तो सोने की कीमतें 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ सकती हैं. ऐसे में सोने में तेज बिकवाली की संभावना है.
सोने की आज की नई कीमतें (Gold Price on 9th September 2020) - बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 51,898 रुपये से बढ़कर 52,149 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान कीमतों में 251 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है.
चांदी की आज की नई कीमतें (Silver Price on 9th September 2020) - गोल्ड की तरह चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 68,950 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 69,211 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इस दौरान कीमतों में 261 रुपये की तेजी आई है.
ये भी पढ़े: भयंकर ब्लास्ट के बाद अब बेरूत पोर्ट में लगी भीषण आग
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar