Logo
March 28 2024 03:39 PM

सख्ती के बाद भी असामाजिक तत्व पर ग्रेटर नोएडा में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई

Posted at: Apr 13 , 2018 by Dilersamachar 10055

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: देश के विभिन्न इलाकों में महापुरुषों की मूर्तियों के तोड़े जाने का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां 14 अप्रैल यानी शनिवार को पूरा देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को माहौल को बिगाड़ने के लिए ग्रेडर नोएडा के बिसरख इलाके के रिसपाल गढ़ी गांव मं अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. 
इस घटना के बाद से गांव के दलित परिवारों में रोष है. इनका कहना है कि रात में किसी शरारती तत्व ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की नामक और कान के इलाके को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह होते ही इलाके में ये सूचना आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन में भी जुट गई. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों की ओर नजर दौड़ाएं तो उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों से मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबर आई. यूपी के आमजगढ़ और इलाहाबाद में भी अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा गया था. 

 

ये भी पढ़े: JK की CM महबूबा मुफ्ती ने बुलाई PDP की अहम बैठक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED