Logo
April 20 2024 02:45 AM

हर कोई चाहेगा ऐसी बिंदास टीचर, दिल से लेकर दिमाग तक का कर देती हैं इलाज...

Posted at: Sep 4 , 2018 by Dilersamachar 9723

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: भारत में हर साल 5 सितंबर को स्कूल-कॉलेजों में  Teachers' Day (टीचर्स डे) मनाया जाता है. शिक्षक दिवस की शुरुआत 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के सम्मान में की गई थी. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक जाने मामने विद्वान, शिक्षक, दार्शनिक और नेता थे. उनका जन्म 5 सितंबर को हुआ था और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया. डॉ. राधाकृष्णन की याद में ही टीचर्स डे (Teacher's Day) का आयोजन होता है. डॉ. राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. उन्हें 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया था. 
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस का जहां-स्कूल कॉलेजों में काफी महत्व रहता है, वहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी टीचर्स के कई अंदाज देखने को मिले हैं. सुष्मिता सेन, रानी मुखर्जी और चित्रांगदा सिंह जैसी टीचर्स तो दर्शकों के जेहन में हमेशा ताजा रहती हैं. शिक्षक दिवस (Teachers' Day) के मौके पर हम यहां बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही टीचरों को याद कर रहे हैं जिनके पढ़ाने का अंदाज तो अनोखा था ही, उनका स्टाइल भी कम अनोखा नहीं था. 
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'मैं हूं न (2004)' में केमिस्ट्री टीचर बनी थीं. टीचर के तौर पर सुष्मिता इतनी ग्लैमरस लगी थीं कि उनकी खूबसूरती पर शाहरुख समेत सभी दर्शक घायल हो गए. ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई. सुष्मिता की साड़ी तो उस समय फैशन स्टेटमेंट बन गई थी.
चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh)
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म 'देसी बॉयज' में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की एंट्री भूल पाना मुश्किल है. चित्रांगदा ने एक सुपर हॉट मैक्रो इकोनोमिक्स प्रोफेसर का किरदार निभाया था. फिल्म में चित्रांगदा का किरदार इतना ग्लैमरस था कि क्लासरूम में बैठे स्टूडेंट्स पढ़ाई पर नहीं सिर्फ उन पर फोकस करते थे. ऐसे में अक्षय कुमार भी उनकी अदाओं के दीवाने हो गए.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
रानी मुखर्जी 'हिचकी' में टीचर बनीं और स्टुडेंट्स को सबक सिखाया. 2006 में रिलीज फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' में रानी मुखर्जी ने एक प्राइमरी टीचर का किरदार निभाया. हालांकि, फिल्म में वे क्लासरूम से कहीं ज्यादा वक्त शाहरुख खान के साथ बिताती दिखीं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
टीचर्स की बात हो और करीना कपूर खान का जिक्र न हों ऐसा हो ही नहीं सकता. करीना कपूर ने 'कुर्बान (2009)' में दिल्ली यूनिवर्सटी की प्रोफेसर का किरदार निभाया था. ग्लैमरस न होकर उनका यह लुक काफी देसी था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.



विद्या बालन (Vidya Balan)
विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर (2011)' को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली विद्या 'ऊ लाला.. गाने' में हॉट टीचर के तौर पर दिखती हैं.

ये भी पढ़े: भारत और अमेरिका के बीच इन अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED