Logo
March 28 2024 03:05 PM

महंगी पढ़ेगी फिर सोने की चमक, चांदी के भी बढ़े दाम

Posted at: Apr 20 , 2019 by Dilersamachar 10121

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। ज्वेलरों की खरीददारी की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। सोने की कीमत 305 रुपये बढ़कर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी में भी 204 रुपये का उछाल आया है। चांदी की कीमत 38,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

सराफा कारोबारियों के मुताबिक स्थानीय ज्वेलरों और रिटेलरों की ओर से फिर से खरीदारी बढ़ाए जाने पर सराफा बाजार में रौनक लौटी है। इस बीच अंतररराष्ट्रीय सराफा बाजार गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहे। गुरुवार को दिल्ली के हाजिर बाजार में सोना 405 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया था। चांदी भी 104 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गई दिल्ली में 99.9 फीसद खरा सोना 305 रुपये उछलकर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और 99.5 फीसद खरा सोना भी इतनी ही मजबूती के साथ 32,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इसी तरह से आठ ग्राम सोने की गिन्नी भी 100 रुपये चढ़कर 26,400 रुपये प्रत्येक के भाव पर पहुंच गई। चांदी हाजिर की कीमत 204 रुपये उछलकर 38,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई और वीकली आधार पर होने वाली डिलीवरी की कीमत भी 95 रुपये उछलकर 37,230 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 80,000 रुपये खरीद और 81,000 रुपये बिक्री के पिछले स्तर पर कायम रही।

ये भी पढ़े: कपलिंग हो सकती है Howrah-New Delhi Express हादसे का कारण

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED