Logo
April 23 2024 05:25 PM

भारत में 'चरमपंथी गतिविधि' , हुई ब्रिटेन में कई जगह छापेमारी

Posted at: Sep 19 , 2018 by Dilersamachar 9601

दिलेर समाचार, लंदन। ब्रिटेन के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने मंगलवार को 'भारत में चरमपंथी गतिविधि और धोखाधड़ी के अपराधों' के आरोप में मध्य इंग्लैंड के कुछ घरों में छापामारी की। वेस्ट मिडलैंड्स काउंटर टैरेरिज्म यूनिट (डब्ल्यूएमसीटीयू) की अगुवाई वाली इस जांच के तहत कोवेंट्री, लेस्टर और बर्मिंघम में छापामारी की गई। छापामारी जारी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

 

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने एक बयान में कहा, 'डब्ल्यूएमसीटीयू की जांच के तहत कई घरों की तलाशी ली जा रही है। मंगलवार को कोवेंट्री, लेस्टर और बमिर्घम में आवासीय जगहों की तलाश ली गई। ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट- स्पेशल ब्रांच (ईएमएसओयू-एसबी) के समर्थन से इस कवायद को अंजाम दिया जा रहा है।'

बयान के मुताबिक, 'भारत में चरमपंथी गतिविधि और धोखाधड़ी के अपराधों के आरोपों के सिलसिले में यह तलाशी ली जा रही है।' छापे की प्रकृति या अभियान में लक्षित संदिग्धों के बारे में सुरक्षा बलों ने कोई ब्योरा नहीं दिया, लेकिन ब्रिटेन के एक सिख संगठन ने बयान जारी कर चिंता जताई कि 'भारतीय पुलिस अधिकारी ब्रिटेन में हो सकते हैं और ब्रिटिश पुलिस के जरिये सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बना सकते हैं।'

एक स्वतंत्र सिख राष्ट्र बनाने के लिए अभियान चलाने वाले संगठन 'सिख फेडरेशन यूके' ने कहा, 'अभी हमारा 35वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन वेस्ट मिडलैंड्स में काफी सफलतापूर्वक संपन्ना हुआ है। निश्चित तौर पर ब्रिटेन में मौजूद भारतीय अधिकारी एक स्वतंत्र सिख राष्ट्र खालिस्तान के लिए मिल रहे समर्थन पर चिंतित होंगे।'

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर सऊदी पहुंचे इमरान खान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED