दिलेर समाचार, जयपुर. राजस्थान के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जगह-जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच राजधानी जयपुर में तो बारिश नहीं आसमान से आफत बरस रही है. जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण सड़कें धंस गई हैं, अस्पतालों में पानी भर गया है. वहीं जयपुर के सीकर रोड नंबर 17 पर बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में करीब 15 फीट पानी भरने से 2 मासूम सहित चार लोगों के डूबने की सूचना मिली. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
सीकर रोड नम्बर 17 स्थित विश्वकर्मा इलाके में यह हादसा हुआ है. अशोक कुमार सैनी नाम के शख्स के घर के बेसमेंट में उनका बेटा-बेटी और रिश्तेदार की पोती व अन्य एक रिश्तेदार बेसमेंट में सो रहे थे. तभी धीरे-धीरे पानी भर गया और फिर सभी लोग उसमें डूब गए. बताया जा रहा है कि बेसमेंट करीब 15 फीट गहरा था.
इसके अलावा जामडोली इलाके में में स्कूल बस सड़क धसने से फंस गई. हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों ने बस में सवार बच्चों को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. तेज बारिश के कारण जयपुर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों के धंसने की जानकारी मिली है. राजधानी में भारी बारिश के कारण SMS अस्पताल में पानी भर गया. अस्पताल के नॉर्थ और साउथ विंग के बेसमेंट में पानी भर गया. सेठिया ICU और न्यू मेडिकल ICU में भी पानी भर गया.
पानी भरने से मरीज और परिजन हुए परेशान. राजधानी में भारी बारिश का सिलसिला बुधवार से जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज दिनभर रुक-रुक कर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. जयपुर के चौमू थाने में भी जल भराव हो गया है. यही नहीं जयपुर एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी भर गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़े: हिंडन एयरबेस पर हलचल तेज, VVIP नंबर की दो कार की एंट्री
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar