Logo
March 29 2024 12:34 AM

फैनी तूफान का - संदेश

Posted at: May 22 , 2019 by Dilersamachar 9752

सीमा पासी

फैनी तूफान को ध्यानपूर्वक देखा जाए तो यह एक बड़ा संदेश देकर गया है । फैनी तूफान बताता है कि जो काँग्रेस विरोधी हल्ला मचाते हैं कि काँग्रेस ने 70 सालों में क्या किया, उन्हें इस तूफान का संदेश पढ़ना चाहिए ।

इस तूफान में हवा 225 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रही थी । यह तूफान सैंकड़ों नहीं, हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों की जान ले सकता है । यदि आपको इस तूफान से होने वाली तबाही का अंदाजा लगाना है तो आप इसकी गति के आसपास आए तूफानों का इतिहास निकाल कर देख सकते हैं । ऐसे भंयकर तूफानों ने लाखों लोगों की जान ली है ।

केन्द्र सरकार और उड़ीसा सरकार ने मिलकर ऐसी जबरदस्त तैयारी की कि इस तूफान से अभी तक की जानकारी के अनुसार केवल 29 लोगों की जान गई है । मोदी सरकार और उड़ीसा सरकार को इसके लिए बधाई दी जानी चाहिए कि उन्होंने मिलकर ऐसा शानदार काम किया है जिससे लाखों लोगों की जिन्दगी बचाई जा सकी है । यहाँ उन मोदी विरोधियों को समझना चाहिए कि प्रधानमंत्राी मोदी किस तरह से देशहित में राज्य सरकारों से मिलकर काम करने तो तत्पर रहते हैं । उनका विरोध करने वाले कैसी राजनीति कर रहे हैं ?

.अब ये भी सवाल उठता है कि मोदी सरकार ने ऐसी कामयाबी कैसे हासिल की जबकि पहले ऐसे तूफानों से लाखों लोगों की जान जाती रही है । वास्तव में जिस काँग्रेस से यह जवाब माँगा जाता है कि वो 70 सालों में क्या करती रही है, यह तूफान उसका जवाब है ।

70 सालों का ही यह परिणाम है कि हमारा देश आज ऐसी तकनीकी क्षमता हासिल कर पाया है कि हमारा मौसम विभाग समय पर इस तूफान के बारे में जानकारी दे पाया । इस जानकारी की बदौलत ही मोदी सरकार लोगों की जान बचा पाई । दोनों पक्षों को राजनीति करनी चाहिए लेकिन बेहूदा इल्जामों से बचना चाहिए। 

ये भी पढ़े: शहीदों के सरताज गुरू अर्जुन देव जी की शहादत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED