दिलेर समाचार, गोपालगंज. बिहार के युवाओं को टूरिस्ट वीजा पर कंबोडिया, थाइलैंड, म्यांमार और लाओस में भेजकर साइबर फ्रॉड का गलत काम कराया जा रहा है. विशेष रूप से कंप्यूटर प्रशिक्षित युवाओं को एजेंट विदेश भेजते हैं और साइबर ठगी का गोरखधंधा करवा रहे हैं. इसका विरोध करने पर उन्हें यातनाएं दी जा रहीं. एक बेबस पिता अपना दर्द बयां करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगा रहे हैं. बेबस बच्चों के पिता हैं, जो म्यामार में साइबर अपराधियों के जाल में फंसे हैं…बेटे और भतीजे को वतन वापसी कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह उनके बेटे को वापस लाया जाए.
दरअसल, मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहनेवाले रौशन अली का कहना है कि उनके पुत्र वाहिद रौशन और भतीजा मो. साउद अली को विदेश भेजा गया जहां ये फंस गए हैं. पीड़ित का कहना है कि इन दोनों को यूपी के प्रयागराज के एजेंट सुदरजीत कुमार यादव ने दिल्ली से थाईलैंड के मॉल में काम करने के लिए 26 अक्टूबर 2024 को भेजा था. उन्होंने आगे बताया कि इन दोनों को टूरिस्ट वीजा पर इंटरव्यू देकर थाइलैंड गये, जहां एयरपोर्ट पर उतरते ही पाकिस्तान के एजेंट मुंसिफ ने रिसीव किया और नदी के रास्ते मोटरबोट से म्यांमार पहुंचा दिया. वहां पहले पहले पाकिस्तान, चीन, नेपाल और दूसरे देश के युवा साइबर फ्रॉड के धंधे में लगे हुए थे. आरोप है कि 7 हजार यूएस डॉलर (भारतीय करेंसी छह लाख से अधिक) में इन युवकों को एजेंट ने चीन और पाकिस्तान के साइबर अपराधियों को बेच दिया है.
रौशन और साउद ने किसी तरह से छिपकर एक वीडियो बनाया और उसे भेजकर सरकार और प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगायी. युवकों ने वीडियो में लोकेशन दिखाया और बताया कि कंप्यूटर के काम में यूपी के एजेंट ने भेजा था, लेकिन जाने के बाद साइबर फ्रॉड के काम में लगा दिया गया. विरोध करने पर यातनाएं दी जा रहीं हैं. प्लीज, मुझे यहां से भारत वापस बुला लीजिए. रौशन और वाहिद की तरह हथुआ थाना क्षेत्र का शुभम कुमार भी एजेंट के झांसे में आकर कंबोडिया जाकर फंस गया था और साइबर फ्रॉड के लिए दबाव बनाया गया. लेकिन वह भागकर भारतीय दूतावास पहुंच गया. दूतावास की मदद से घर पहुंच चुका है.
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar