Logo
April 24 2024 02:59 AM

भारत में आज होगा FAU-G Game लॉन्च: मिलेंगे ये खास फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड

Posted at: Jan 26 , 2021 by Dilersamachar 11425

दिलेर समाचार, मेड इन इंडिया गेम FAU-G आज (26 जनवरी) 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले Fearless and United Guards गेम (FAU-G) के मेकर्स ने इसके प्री-रजिस्ट्रेशन को एंड्रॉयड 8 और उससे ऊपर के स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया है. इससे पहले पिछले हफ्ते डेवलपर्स ने बताया था कि गेम ने लॉन्चिंग से पहले ही गूगल प्ले (google play) पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है. FAU-G का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर पर लाइव है, हालांकि डेवलपर्स ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि ये गेम एंड्रॉयड के साथ iOS प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध होगा. आज गेम रिलीज़ होने से पहले आइए जानते हैं गेम के बारे में और जानें कैसे इसे डाउनलोड किया जा सकता है और कैसे इसका प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

FAU-G की खास बात यह है कि इसमें लद्दाख में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों की लड़ाई होगी. इस गेम के माध्यम से आप लद्दाख में चीनी घुसपैठियों के खिलाफ लड़ाई लड़ सकेंगे. FAU-G (Indian Shooting Game Fearless And United Guards) को देश में बनाया गया है. भारत में काफी लोकप्रिय मोबाइल गेम PUBG को पिछले साल देश में बैन कर दिया गया था. ऐसे में FAU-G, PUBG के मार्केट पर कब्जा करने के लिए तैयार है. FAU-G को nCORE गेम ने बनाया है. फैंस इस मेड-इन-इंडिया एक्शन मोबाइल गेम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेम ने लॉन्चिंग से पहले ही गूगल प्ले पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया.

इस बात का खुलासा गेम की डेवलेपर कंपनी nCore Games ने किया. FAU-G की खास बात यह है कि इसमें लद्दाख में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों की लड़ाई होगी. इस गेम के माध्यम से आप लद्दाख में चीनी घुसपैठियों के खिलाफ लड़ाई लड़ सकेंगे.

ऐसे करें डाउनलोड

जैसे कि ये गेम गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है, ये गेम लॉन्चिंग के बाद डाउनलोड किया जा सकेगा. FAU-G मेकर्स ने iOS यूज़र्स के लिए कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे डाउनलोड किया जा सकेगा कि नहीं. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेश किया जाएगा.

पिछले साल सितंबर में चीनी मोबाइल गेम PUBG  को भारत में बैन कर दिया था जिसके बाद FAU-G को पेश किया गया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये गेम चीनी कंपनी PUBG की जगह लेगा. FAU-G को भारतीय कंपनी nCORE ने बनाया है. पिछले दिनों कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस गेम को लेकर काफी लंबे समय से काम चल रहा था. इसकी तुलना PUBG से नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़े: बंद हुए दिल्ली जाने के सभी रास्ते, ट्रैफिक एडवायजरी जारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED