नई दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) पुणे सिटी ने हीरो इंडियन सुपर लीग के मैच में आज दिल्ली डायनामोस को 1–1 से ड्रा पर रोका ।
दिल्ली के लिये 44वें मिनट में राणा घरामी ने गोल किया लेकिन दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी डिएगो कार्लोस ने उस समय बराबरी का गोल दागा जब सीटी बजने में दो मिनट बाकी थे।
राणा आईएसएल के इस सत्र में गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने ।
भारतीय पुरुष टीम को आर्मेनिया ने हराया, महिला टीम ने इटली से ड्रा खेला
।
बाटुमी (जार्जिया), तीन अक्टूबर (भाषा) भारत की पुरुष टीम की पदक की उम्मीदों को झटका लगा जब अहम मुकाबले में उसे यहां 43रवें शतरंज ओलंपियाड में नौवें दौर में आठवें वरीय आर्मेनिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
।
विश्वनाथन आनंद, पी हरिकृष्णा और बी अधिबान ने अपनी बाजियां ड्रा खेली लेकिन ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण की हार के साथ भारत ने मुकाबला 1.5-2.5 से गंवा दिया।
।
भारत महिला टीम को भी उससे खराब रैंकिंग वाली इटली की टीम ने बराबरी पर रोक दिया।
।
तानिया सचदेव को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद डी हरिका ने जीत के साथ भारत को वापसी दिलाई। कोनेरू हंपी और पदमिनी राउत ने ड्रा खेले जिससे मुकाबला 2-2 से बराबर रहा।
क्यों न गिरिराज पर्वत को हेरिटेज स्थल घोषित कर दिया जाए : एनजीटी
।
मथुरा, तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन कस्बे में स्थित धार्मिक महत्व के गिरिराज पर्वत पर अतिक्रमण करने के मामले की सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय हरित अधिकरण के न्यायाधीश ने बुधवार को पूछा कि ‘क्यों न गिरिराज पर्वत को हेरिटेज स्थल घोषित कर दिया जाए।’ ।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में लंबे समय से गोवर्धन के एक संत द्वारा स्थापित संस्था ‘गिरिराज परिक्रमा संरक्षण संस्थान’ बनाम राज्य मामले में सुनवाई चल रही है। एनजीटी के न्यायाधीश आर एस राठौर इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। ।
प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एमसी मेहता के स्थान पर वादकारी के वकील सार्थक चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को सुनवाई प्रारंभ होते ही प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं मामले से जुड़े सरकारी विभागों से अब तक की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई।
न्यायमूर्ति राठौर ने जिला प्रशासन को गिरिराज पर्वत की सीमा में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न सहन किए जाने की ताकीद की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पहले परिक्रमा की सीमा में बड़े अतिक्रमण करके बैठे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ।
चतुर्वेदी ने बताया, ‘कोर्ट ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि हजारों वर्ष पुराने ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के इस पर्वत को क्यों न हेरिटेज स्थल घोषित कर दिया जाए जिससे इसका संरक्षण हो जाएगा।’।
ये भी पढ़े: भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद