Logo
April 24 2024 12:13 PM

फीफा ने 3 अधिकारियों पर लगाया आजीवन प्रतिबंध जानें इसके पीछे का सच...

Posted at: Nov 22 , 2017 by Dilersamachar 11232

दिलेर समाचार, ज्यूरिख: तीन फुटबॉल अधिकारियों को विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने अजीवन काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को दी गई. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, फीफा ने कहा कि तीन अधिकारियों में फीफा के पूर्व ऑडिट कमेटी के सदस्य गुयाम के रिचार्ड लाई, निकारागुआ की फुटबॉल महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जूलियो रोचा, वेनेजुएला की फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष राफेल इस्किवेएल शामिल हैं. 

फीफा ने कहा कि अधिकारियों को मई में ज्यूरिख में 2015 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अमेरिका में प्रत्यर्पित कर दिया गया था. फीफा ने एक बयान में कहा, "इन लोगों पर रिश्वत लेने के आरोप के चलते अजीवन प्रतिबंध लगाया गया है."

 

ये भी पढ़े: एक प्रश्न दो जवाब, प्राची और मनुषी की सोच अलग-अलग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED