Logo
March 28 2024 07:39 PM

ऐसे पता करें आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ है या नहीं

Posted at: Mar 6 , 2018 by Dilersamachar 9876

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सभी दूरसंचार कंपनियों से अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है जिसके तहत वह जान सकें कि उनके आधार से कौन कौन से मोबाइल नंबर जुड़े हैं. प्राधिकरण का मानना है कि इस पहल से सिम के अनाधिकृत इस्तेमाल की संभावनाएं दूर की जा सकेंगी. बीते कुछ दिनों से प्राधिकरण के समक्ष इस तरह की कई घटनाएं आई हैं जिनमें कुछ खुदरा विक्रेता, आपरेटर और दूरसंचार कंपनियों के एजेंट नए सिम जारी करने,नंबरों का पुनर्सत्यापन करने के लिए वह दूसरों के आधार नंबर का दुरुपयोग कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार वह ऐसा करके दूसरे लोगों को सिम कार्ड जारी कर रहे हैं या  किसी अनजान का सत्यापन करा रहे हैं. प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके खुदरा विक्रेता या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें. साथ ही अपने विशेष आदेश में प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे यह नई सुविधा 15 मार्च तक शुरू कर दें.

इस सुविधा के तहत उपयोक्ता एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से सम्बद्ध है या नहीं. इसके साथ ही वह यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं. प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण ने बताया कि सभी दूरसंचार कंपनियों से 15 मार्च तक अपने ग्राहकों को यह सेवा देने को कहा गया है.

ये भी पढ़े: गौरी लंकेश हत्याकांड को लेकर बोले भाजपा सांसद कहा, धर्म के आधार पर युवक को फंसाने की कोशिश कर रह है राज्य सरकार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED