Logo
April 24 2024 03:47 PM

नोएडा सुपरटेक मामले में 3 रिटायर्ड आईएएस समेत 30 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Posted at: Oct 8 , 2021 by Dilersamachar 10336

दिलेर समाचार, नोएडा. नोएडा सुपरटेक (Noida Supertech) मामले में जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने के बाद विजिलेंस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. इस मामले में विजिलेंस ने तीन रिटायर्ड आईएएस समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस नोएडा के सीनियर मैनेजर प्लानिंग वैभव गुप्ता की तहरीर पर दर्ज की गई है. जिनमें रिटायर आईएएस तत्कालीन सीईओ नोएडा मोहिंदर सिंह ,रिटायर आईएएस तत्कालीन सीईओ एसके द्विवेदी, रिटायर आईएएस तत्कालीन एसीईओ आरपी अरोड़ा, रिटायर ओएसडी यशपाल सिंह शामिल है. इनमें अथॉरिटी के तत्कालीन और सुपरटेक के अधिकारी शामिल हैं. एफआईआर में एसआईटी की जांच रिपोर्ट को आधार बनाया गया है.

इसमें कहा गया है कि घपले में नोएडा अथॉरिटी और सुपरटेक के अधिकारियों की मिलीभगत के सुबूत मिले हैं. जांच में पता चला है कि सुपरटेक ने नियमों की अनदेखी की है. वहीं, नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बिल्डर को अनुचित आर्थिक लाभ दिलाने के लिए नियमों के विपरीत काम किया. सुपरटेक की कमियों को नजरअंदाज करते हुए अवैधानिक निर्माण को जारी रखने में सहयोग दिया. गौरतलब है कि एसआईटी ने इस मामले की विस्तृत जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा एफआईआर दर्ज कराकर कराए जाने की सिफारिश की थी. इसके बाद विजिलेंस ने यह एफआईआर कराई है.

ये भी पढ़े: ग्राउंड में सीमित दर्शको की एंट्री तो यू टयूब पर छा गई लव कुश रामलीला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED