Logo
December 3 2023 04:35 PM

कर्दमपुरी में जींस फैक्ट्री में लगी आग, चपेट में आए तीन फ्लोर

Posted at: Sep 5 , 2022 by Dilersamachar 9316

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. द‍िल्‍ली के चांदनी चौक के कूचा महाजनी इलाके में जहां रव‍िवार रात्र‍ि को अचानक एक चार मंज‍िला कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी. वहीं, देर शाम को उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली के कर्दमपुरी इलाके (Fire in Kardampuri area) में एक तीन मंजिला मकान में भी आग लगने की घटना सामने आई. आग इतने जबर्दस्‍त तरीके से लगी क‍ि ग्राउंड फ्लोर से फैलते-फैलते ऊपरी मंज‍िलों तक जा पहुंची. इसमें पांच लोग भी फंस गए.

हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस और दमकल व‍िभाग के कर्मियों ने मिलकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकला जबकि एक युवक बुरी तरह झुलस गया. गंभीर हालत में फहीम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दूसरी और तीसरी मंजिल से एक-एक चार लोग नईम, शब्बू, शमीम और हाशिम को सुरक्षित निकाला गया. देर शाम आग पर काबू पा लिया गया. आग कर्दमपुरी गली नंबर-1 के मकान में लगी ज‍िसके ग्राउंड फ्लोर पर जींस की फैक्‍ट्री (Jeans Factory) चलती है.

ये भी पढ़े: रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई 18 वेबसाइट पर रोक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED