Logo
December 3 2023 05:04 PM

दिल्ली में दिवाली पर इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Posted at: Sep 7 , 2022 by Dilersamachar 9233

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल भी दिवाली के मौके पर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. आम आदमी पार्टी की सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार सुबह इस बाबत ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/ डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा. प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी.’

इससे पहले गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि सर्दियों में राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय आयोग ने जितने कदम बताए हैं, सरकार उससे कहीं ज्यादा काम करेगी. राय ने इससे जुड़े 30 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि प्रत्येक विभाग को खास काम सौंपा गया है और उन्हें 15 सितंबर तक दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक अंतिम योजना प्रस्तुत करने को कहा गया है.

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED