दिलेर समाचार, दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी जिले में हरियाणवी गायिका राकेश श्योराण और उनके भाई पर फायरिंग कर दी गई. इस हमले में दोनों बाल-बाल बचे. राकेश श्योराण दादरी के भिवानी रोड पर पावर हाउस के समीप रात्री जागरण में कार्यक्रम पेश करने गई थी. देर रात करीब एक बजे पास वो खड़ी गाड़ी में भाई के पास पहुंची थी. इसी दौरान दो युवक पिस्टल लेकर पहुंचे और गालियां देने लगे. युवकों ने राकेश व उसके भाई पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कलाकार राकेश व उसका भाई बाल-बाल बचे. फायरिंग के बाद रात्री जागरण में भगदड़ मच गई. फायरिंग करने वाले युवक फरार हो गए. महिला कलाकार पर फायरिंग की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाढड़ा के गांव चांदवास निवासी कलाकार राकेश श्योराण की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद युवकों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया.
ये भी पढ़े: 'विक्रांत रोना' फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar