दिलेर समाचार, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार की रात उन्हें गिरफ्तार किया था. पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा है.
कोर्ट में प्रॉपर्टी सेल ने राज के खिलाफ सबूत पेश करते हुए बताया कि Vian नाम की कंपनी में प्रॉपर्टी सेल को काफी फॉरेन करेंसी मिली है. राज कुंद्रा का फोन सीज किया गया है और इसकी इन्वेस्टिगेशन की जरूरत है. इन्हीं आधार पर पुलिस ने कोर्ट से राज की रिमांड मांगी और अदालत ने 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को रिमांड पर भेज दिया है.
बता दें, कल रात जब राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा उन्हें प्रॉपर्टी सेल में पेश किया गया था, तो यहीं से राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कहा, 'वह मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होते हैं, इस बारे में हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं.'
मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: 2 महीने तक यमुना एक्सप्रेस वे पर झेलना होगा जाम, जानें कारण
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar