Logo
April 25 2024 06:50 AM

देश की राजधानी में कोहरे का कहर, दिल्ली से गुजरने वाली 25 ट्रेनें लेट

Posted at: Jan 16 , 2021 by Dilersamachar 9775

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में आज सुबह से छाए घने कोहरे (Fog) का असर परिवहन सेवाओं पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से गुजरने वाली ट्रेन हो या यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट, सभी देरी से चल रही हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दिल्ली से उड़ान भरने वाली 80 से ज्यादा विमानों के उड़ान भरने (Flight Late) में कोहरे की वजह से देरी से हुई है. वहीं, दिल्ली आने वाली 50 फ्लाइट की देरी की खबर है. उधर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों (Train Late) के परिचालन में कोहरे के कारण देरी हुई है.

दरअसल,  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. चंद कदमों की दूरी पर भी साफ-साफ कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. वहीं, कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. ये सभी ट्रेनें दिल्ली के आसपास की हैं. वहीं, कोहरे की वजह से सर्दी में इजाफा हुआ है. ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़े: भारत बायोटेक का ऐलान- वैक्सीन के दुष्परिणाम होने पर मिलेगा मुआवजा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED