Logo
March 29 2024 05:05 PM

फुटबॉल: एशिया कप में भारत की संभावनाओं को लेकर यह बोले स्टाएर खिलाड़ी सुनील छेत्री..

Posted at: May 5 , 2018 by Dilersamachar 10166

दिलेर समाचार, दुबई : भारतीय फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा है कि उनकी टीम 2019 एशिया कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने का दमखम रखती है. भारत को कल यहां बुर्ज खलीफा में होने वाले एएफसी एशिया कप के ड्रॉ में संयुक्त अरब अमीरात, थाइलैंड और बहरीन के साथ ग्रुप 'ए' में स्‍थान दिया गया है. ड्रॉ में भाग लेने के लिए भारतीय कप्‍तान सुनील छेत्री भी यहां पहुंचे थे. भारतीय टीम के मैनेजर शानमुगम वेंकटेश के साथ ड्रॉ में भाग लेने वाले कांस्टेनटाइन ने कहा , ‘यह ऐसा ग्रुप है जहां से हम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर सकते है. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह आसान ग्रुप है लेकिन अगर हमारा दिन अच्छा रहा था तो हममें इन टीमों पर जीत दर्ज करने की क्षमता है. हम इसमें से ज्यादातर को हरा सकते है.’
 

उन्होंने कहा, ‘इनमें से हर टीम हमारे सामने अलग तरह की चुनौती पेश करेंगी और हमें एएफसी एशिया कप दुबई 2019 में उनसे सामना करने से पहले तैयार रहना होगा.’भारतीय टीम ने पिछली बार 2011 में महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भाग लिया था जहां उसे ऑस्ट्रेलिया, मेजबान दक्षिण कोरिया और बहरीन से बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी थी.ड्रॉ में भाग लेने पहुंचे भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा , ‘एशिया कप हमारे लिए बड़ी संभावना की तरह है और हम इसमें खेलने का इंतजार कर रहे है. भारत में सभी इसके लिए रोमांचित है और हमारे साथ लोगों की दुआएं हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे.’

भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा , ‘इस टूर्नामेंट में हमें एशिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के खिलाफ खेलने का का मौका मिलेगा जिसमें ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो यूरोप और दुनिया के दूसरे हिस्से में होने वाले प्रीमियर लीग मुकाबले में खेलते हैं.’ 

ये भी पढ़े: बिहार : आरा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने 2 लोगों की गोली मारकर की हत्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED