दिलेर समाचार,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने बुधवार से 200 कंपनियों को कारोबार करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही इन कंपनियों के प्रमोटरों पर भी शेयर मार्केट में अगले 10 साल के लिए ट्रेडिंग पर बैन लगा दिया है। ये ऐसी कंपनियां हैं जिनमें पिछले 10 साल से शेयरों में किसी प्रकार की कोई खरीदारी नहीं हुई है। बीएसई ने कहा कि इन कंपनियों के प्रमोटरों को अपने शेयर होल्डर से फेयर वैल्यू पर शेयर खरीदने होंगे। यह फेयर वैल्यू एक्सचेंज द्वारा नियुक्त किए गए व्यक्ति तय करेगा।
ज्यादातर कंपनियां खाद, दवा, फाइनेंस और टेक्सटाइल क्षेत्र की हैं। एक्सचेंज ने तीन सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि ये सारी कंपनियां 23 अगस्त से एक साथ डीलिस्ट हो जाएंगी। पहले सर्कुलर में 117 कंपनियां हैं, जिन पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
वहीं दूसरे सर्कुलर में 28 कंपनियां हैं, जिनके पास शेयर मार्केट में कारोबार करने के लिए कैश नहीं है और तीसरे सर्कुलर में 55 कंपनियां हैं, जो पहले से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में डीलिस्टेड हो गई हैं।
ये भी पढ़े: पति की वजह से इस हीरोइन का हुआ ऐसा हाल कि शव ले जाने को भी नहीं बचे पैसे
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar