Logo
April 19 2024 05:28 AM

इस वजह से कप्तान नहीं बनना चाहते गंभीर

Posted at: Sep 24 , 2017 by Dilersamachar 9626

दिलेर समाचार, एक नजदीकी सूत्र से जानकारी दी, 'गौतम गंभीर ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रशासक जस्टिस विक्रमजीत सेन और क्रिकेट मामलों समिति के अध्यक्ष मदन लाल को शुक्रवार की सुबह ई-मेल लिखा कि वो इस सीजन में टीम की कमान नहीं संभालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार नहीं है और अभी अपना पूरा ध्यान खेल पर लगाना चाहते हैं।'

गंभीर का दिल्ली के कोच भास्कर पिल्लई से पिछले सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान विवाद हो गया था। गंभीर ने कोच पर युवा खिलाड़ियों के करियर खराब करने के आरोप लगाए थे। जस्टिस सेन ने गंभीर को नोटिस भेजा और लाल द्वारा जांच के बाद वर्ल्ड कप विजयी ओपनर पर चार मैच के बैन की सिफारिश की गई। अब जब भास्कर को दोबारा दिल्ली का कोच बनाया गया है तो यह समझना आसान है कि गंभीर कुछ अलग जरुर सोचेंगे और इस तरह की जिम्मेदारियों से मुक्त रहना चाहेंगे। वहीं चयनकर्ता भी टीम में सबकुछ ठीक करने में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया को लगेगा जोरदार झटका, फिर भारत को मिल सकता है ये मौका

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED