Logo
April 19 2024 05:52 PM

FORBES: दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में सिर्फ एक भारतीय, टॉप-100 में कोई महिला नहीं

Posted at: Jun 6 , 2018 by Dilersamachar 10066

दिलेर समाचार, दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. टॉप-100 खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी है. वो हैं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli. 2018 की लिस्ट में उनको 83वां स्थान मिला है. पिछले साल वो 89वें पायदान पर थे. फोर्ब्स के मुताबिक, विराट कोहली ने 2018 में 24 मिलियन डॉलर (1,60,93,20,000 रुपये) की कमाई की है. कमाई में उनकी सैलरी और एंडोर्समेंट शामिल है. 4 मिलियन डॉलर सैलरी से और 20 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के जरिए कमाए. ताज्जुब की बात है कि फोर्ब्स की टॉप-100 लिस्ट में कोई महिला शामिल नहीं है.  18 अमेरिकन फुटबॉल से और 14 बेसबॉल से हैं. इस खेल के अलावा फुटबॉल से 9, गोल्फ से 5, बॉक्सिंग से 4, टेनिस से 4 और ऑटो रेसिंग से 3 खिलाड़ी हैं. क्रिकेट, मिक्स्ड मार्शल ऑर्ट्स और ट्रैक ऐंड फील्ड (यूसैन बोल्ट) से एक खिलाड़ी हैं. आइए देखते हैं टॉप-10 सबसे अमीर खिलाड़ी कौन हैं...

पहले पायदान पर बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर हैं. जिनकी कमाई इस साल 1913.3 करोड़ रही. दूसरे नंबर पर फुटबॉलर लियोनेल मेसी (744.2 करोड़ रुपये), तीसरे पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (724.2 करोड़ रुपये), चौथे स्थान पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी कोनॉर मेकग्रेगर (663.9 करोड़े रुपये), पांचवें स्थान पर फुटबॉलर नेमार (603.5 करोड़ रुपये), छठे स्थान पर बास्केटबॉल खिलाड़ी जेम्स लेब्रॉन (573.4 करोड़ रुपये), सांतवें स्थान पर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (517.7 करोड़ रुपये), आठवें स्थाने पर बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफन क्यूटी (515.7 करोड़ रुपये), 9वें स्थान पर अमेरिकन फुटबॉलर मैट रॉयन (451.3 करोड़ रुपये) और 10वें स्थान पर अमेरिकन फुटबॉलर मैथ्यू स्टैफॉर्ड (399.1 करोड़ रुपये) रहे

ये भी पढ़े: यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को दी उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED